दिल्ली। आज देश का शेयर बाजार बेहद तनाव में है। दुनिया में जारी कोरोना संक्रमण से पैदा आशंकाओं के बीच सेंसेक्स करीब 800 अंक टूट चुका है और ये गिरावट लगातार जारी है।
दुनियाभर से मिल रहे कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार बेहद दबाव में काम कर रहा है। जिसके चलते चिंता के बीच निवेशक बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। विदेशी कोषों की निकासी से आज सुबह शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सुबह 10.15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 545.15 अंक यानी 1.45 फीसदी नीचे 37123.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.41 फीसदी यानी 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 10975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में गिरावट का दौर जारी है और ये दो परसेंट से ज्यादा टूटकर 800 अंकों तक लुढ़क गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 487.43 अंक (1.29) फीसदी नीचे 37180.99 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 135.50 अंक (1.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 10996.35 के स्तर पर खुला था। आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। तगड़ी गिरावट वाले शेयरों में जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, सन फार्मा, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस शामिल हैं।