उज्जैन। शहर के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीज के शव को ले जाने पर परिजन और अस्पताल स्टॅाफ के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद बढऩे पर नौबत मारपीट तक आई गई. स्टाफ ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बचाव के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया. जिससे पुलिस के तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. इस विवाद की तस्वीर और वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.
मामला आरडी गार्डी अस्पताल का
शहर के आरडी गार्डी अस्पताल में आज उस समय हंगामा हो गया, जब परिजन एक व्यक्ति का शव घर ले जाने की बात कर रहे थे. उसी दौरान ऑरडी गार्डी के स्टाफ के लोग हाथों में हथियार लेकर परिजनों से विवाद करने के लिए उनके आमने आ गए. विवाद की सूचना जब चिमनगंज थाने को मिली तो पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. लेकिन पुलिस के सामने भी अस्पताल का स्टाफ हाथों में हथियार लेकर खुले रूप से घूमते हुए नजर आए. विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात घुसे चले. पुलिस के सामने ही हाथों में सरिए लेकर जमकर पिटाई करते रहेे.
अस्पताल स्टाफ की गुंडागर्दी कैमरे में कैद
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस के 3 जवान घायल हो गए, एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आरक्षक का नाम आशुतोष नागर बताया गया है, जिसे तत्काल उज्जैन के जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसके सिर पर 5 टांके लगे हैं. अन्य घायलों का भी उपचार किया गया. इस घटना की तस्वीर वहां पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. तस्वीर और वीडियो में विवाद साफ नजर आ रहा है. तस्वीर में अस्पताल का स्टाफ गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.