संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। आज भारत के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. अयोध्या में एक तरफ भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है तो वहीं पूरे भारतवर्ष में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है. इस ऐतिहासिक क्षण में मुंगेलीवासी भी अछूते नहीं है. Read More – राममय हुई राजधानीः रामलला के आने की खुशी में जगमगा उठा प्रभु श्री राम का ननिहाल, जलाए गए 11 लाख दीए, देखें VIDEO…

दरअसल, लोरमी के हाईस्कूल मैदान में 5 टन बेर से राम भगवान की आकृति उकेरी गई है. इस आकृति की रंगोली को बनाने में 22 घंटे लगे हैं. इस आकृति को डिप्टी सीएम अरुण साव की ओर से बनवाई गई है. लोरमीवासी इस श्री राम की आकृति को देखकर बहुत ही उत्साहित हैं. पूरे लोरमी नगर के लोग इस आकृति को देखने के लिए हाईस्कूल के मैदान में आ रहे हैं. वहीं, अरुण साव ने बेर से बनी भगवान राम की पूजा अर्चना की, आरती उतारी और श्री राम से आशीर्वाद भी लिया.

इस दौरान डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, आज अयोध्या में श्री राम लाल की मूर्ति का भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुआ. लोरमी के हाई स्कूल मैदान में इस पल को यादगार और अविस्मरणीय बनाने के लिए 30 कलाकारों के 22 घंटे के प्रयास के बाद 5 टन बेर से श्री राम की आकृति रंगोली के रूप में बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर अरुण साव ने कुछ भजन मंडली के सदस्यों को वाद्य यंत्र दिया. साथ ही अयोध्या में श्री राम दरबार पर हुए प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी देखा गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए. इस दौरान भजन मंडलियों की ओर से शानदार मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई. इसको लेकर डिप्टी सीएम साव ने इस पल को ऐतिहासिक और यादगार बताया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भांचा राम का ननिहाल है, जिनकी मूर्ति का आज प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या नगरी में हो रहा है.

देखिए वीडियो –