दिल्ली। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर के देश अपने तरीके से उपाय करने में जुटे हैं। अब कोरोना के जन्मदाता चीन ने इससे निपटने के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं।

चीन ने बेहद सख्त नियम बनाते हुए अब इससे निपटने का प्लान बनाया है। चीन के नए नियमों के मुताबिक देश में बिना रूल फॉले किये छींकने और खांसने पर लोगों को सजा भुगतनी होगी। चीन अपने देश में ये कानून 1 जून 2020 से लागू करने जा रहा है। खास बात ये है कि ऐसा करना अपराध होगा और इस अपराध में सजा के तौर पर अलग अलग तरह के जुर्माने लगाए गए हैं। इतना ही नहीं आप जेल भी जा सकते हैं।

चीन के बनाए गए नए कानून में लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए और रूल्स को फॉलो करने के लिए कहा गया है। इन कानूनों के तहत अगर कोई व्यक्ति यदि किसी संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं तो उसे तुरंत ही इसकी जानकारी नजदीकी अस्पताल को देनी होगी। जहां पर जरूरी जांच व क्वारंटीन अवधि को पूरा कराने और सभी इलाज को सख्ती से करने के बाद ही मरीज क़ो छुट्टी दी जाएगी और सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।