दिल्ली. देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद सड़क पर चलने वालों के लिए ये नियम खौफ का सबब बन गया है. लाखों रुपये के चालान वाहन चालकों के किए जा रहे हैं जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है.
उड़ीसा के संबलपुर में सबसे महंगा चालान काटने का रिकार्ड बन गया है. ट्रक मालिक पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर 6 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना पुलिस ने लगाया है.
उड़ीसा परिवहन विभाग ने अलग-अलग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रक मालिक को लंबे चौड़े चालान की रसीद सौंपी है. कुल मिलाकर ट्रक पर जुर्माने की राशि 6,53,100 रुपये पहुंच गई जो अभी तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.