पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन में महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की इमारत में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो युवतियां शामिल हैं। आग बेसमेंट से शुरू होकर तीन मंजिल तक फैली। तीसरी मंजिल के दफ्तर में कई लोग फंस गए थे।

मोतीनगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को दोपहर करीब 3:00 बजे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग, मोती नगर थाने के एसएचओ और अन्य कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पांच व्यक्ति अंदर फंसे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली एक युवती का नाम आयुषी उम्र 23 साल और दूसरी का नाम अमनदीप कौर है इसकी उम्र 21 साल है, एक लड़के का नाम रवि बताया जा रहा है, वहीं एक पहचान की जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी

मृतकों में 23 वर्षीय आयुषी, 21 वर्षीय अमनदीप कौर और एक युवक रवि शामिल हैं। वहीं दो अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फंसे लोगों ने खुद को दफ्तर में बंद कर लिया था, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m