शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में गर्मी आते ही आग लगने की घटना भी सामने आने लगी है। इसी बीच एमपी के छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल के सामने गिफ्ट गैलरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

‘बार-बार ये रट लगा रहे लोकतंत्र खतरे में है…’, पूर्व CM बोले- संविधान सुरक्षित हाथों में, कांग्रेस गर्त में जा रही

दरअसल, गुरुवार की रात जिला अस्पताल के सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की एक दुकान गिफ्ट गैलरी में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

जीतू पटवारी और उमंग सिंघार में खींचतान: मुरैना सीट पर टिकट को लेकर आमने-सामने दोनों नेता, अपने-अपने समर्थकों के लिए अड़े

दुकान में आग लगने पर दुकान संचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ज्वलनशील गिफ्ट आइटम के कारण आग तेजी से दुकान में फेल गई। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H