नई दिल्ली . दिल्ली में टमाटर की कीमतों में भारी उछाल आया है. मदर डेयरी ने अपने सफल खुदरा स्टोर्स पर 259 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इसकी बिक्री की. इसका कारण प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होना बताया गया है . ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम थीं. आज़ादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के अनुसार, पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है.
टमाटर की कीमत ऑल टाइम हाई पर है. उत्तराखंड के थोक मार्केट में टमाटर की कीमत 4100 रुपये प्रति कैरेट ( 25किलो ) पर पहुंच गया है. इस कीमत में ट्रांसपोर्टेशन, प्रॉफिट मार्जिन आदि जोड़ दें तो दिल्ली थोक मार्केट पहुंचते-पहुंचते इसका भाव 5000 रुपये प्रति कैरेट पहुंच चुका है. इस मौसम में आम तौर पर टमाटर की कीमत 1200-1400 रुपये प्रति कैरेट रहता था, जो अब बढ़कर 5000 रुपये पर पहुंच गया है टमाटर ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़कर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमत खुदरा बाजार में 200 से 250 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
केवल 15 प्रतिशत आवक
आजादपुर मंडी में बुधवार को केवल 15 प्रतिशत टमाटर की आवक हुई, क्योंकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से केवल छह छोटे ट्रकों को आपूर्ति मिल सकी, इससे कीमतों में तेजी आई है. कौशिक ने हालांकि कहा कि अगले दस दिनों में आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.