बाराबंकी. इस समय देश का मणिपुर राज्य झुलस रहा है, वहां पर महिलाओं के साथ खुलेआम हिंसा होने के साथ महिलाओं का यौन शोषण भी हो रहा है. वहीं कुछ दिनों पूर्व वहां की महिलाओं को पूरी तरह से नग्न कर उनका मार्च कराया गया. जिसके बाद मणिपुर राज्य समेत अन्य राज्यों के विपक्षी दल जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के देशव्यापी आह्वान पर रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर निकल पड़े. प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री को दोषी बताते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित कई सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम बिजय कुमार त्रिवेदी को सौंपा. इस दौरान सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह समेत कोतवाली नगर का पुलिसबल मौजूद रहा.
AAP जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने मीडिया से मुख़ातिब होकर कहा कि वर्तमान मे जो मणिपुर सुलग रहा है. उसके जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, अगर देश नहीं चला सकते तो उन्हे चुनावों से पहले महामहिम को इस्तीफा सौंप देना चाहिए, क्योंकि देश के मुखिया बने वो बैठे है तो उनकी ही नैतिक जिम्मेदारी है देश को संभाले और अगर नहीं संभाल पा रहे है तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. AAP के प्रदर्शन के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात दिखा.
वहीं इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं पूर्व प्रत्याशी सृष्टि नयंसी लाल, पूर्व प्रत्याशी शरद श्रीवास्तव, सरदार जुगराज सिंह मौजूद रहे. जिंन्होने प्रधानमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारेबाजी करते नजर आए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक