अल्मोड़ा. जिले के सल्ट क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डबरा गांव की झाड़ियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. मामला मानिला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा का है. जहां नीचे की ओर बच्चों ने जंगल में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखी. बच्चों की सूचना पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट को इसकी जानकारी दी.
प्रधानाचार्य सूचना पर पहुंची सल्ट थाना पुलिस ने मौके से 161 जिलेटिन की रॉड बरामद कर उन्हें कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, बच्चों को झाड़ियों में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
झाड़ियों में मिला जिलेटिन की रॉड
एसओ सल्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की. तलाशी के दौरान झाड़ियों से जिलेटिन रॉडों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ.
बरामद विस्फोटक सीज
पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए विस्फोटक को सुरक्षित रूप से सीज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोटक सामग्री वहां किस उद्देश्य से रखी गई थी और इसे कौन लाया था.
विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही विस्फोटक के स्रोत और संभावित उपयोग को लेकर जांच तेज कर दी गई है. क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है.
पुलिस ने की ग्रामीणों से ये अपील
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

