आमोद कुमार, भोजपुर। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बुधवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर (आरा) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।

सूचना मिलने के बाद सहायक आयुक्त ने निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कोईलवर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बोलेरो पिकअप की तलाशी ली गई। पिकअप के डाले के नीचे बनाए गए गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जो उत्तर प्रदेश से बिहार में तस्करी कर लाई जा रही थी।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान पिंटू कुमार तिवारी, पिता-कन्हैया तिवारी निवासी कान्हा छपरा, वार्ड-01, थाना सिन्हा, जिला भोजपुर, बिहार के रूप में कि गई है। जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये बताया गया है। पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।

कार्रवाई में शामिल पदाधिकारी प्रकाश चंद, निरीक्षक, शिवम कुमार झा, अवर निरीक्षक, रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, राज कुमार राजा, सहायक अवर निरीक्षक साथ ही गृह रक्षक और SAP बल की भी भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बताया कि भोजपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में राजमिस्त्री की मौत, परजिनों में मचा कोहराम