बेंगलुरु के एक सब्जी विक्रेता को उसके स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना उस फर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। शहर के मड़ीवाला के रहने वाले अरुण कुमार पर पुलिस ने उनके पुराने स्कूटर की कीमत से कहीं ज्यादा 42,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। ये रकम देखकर अरुण के होश उड़ गए हैं। अब वो जुर्माने की रकम को लेकर चिंता में पड़ गए हैं।
दरअसल, अरुण को यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोका था। फिर पुलिस ने उनको दो मीटर लंबा जुर्माने का कागज दिखाया। जिसमें कुल 42,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। पुलिस के अनुसार, उसने 77 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके लिए अब उसे अदालत में 42,500 रुपये देने होंगे। पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त कर लिया है। कुमार ने पैसे की व्यवस्था करने और राशि का भुगतान करने के लिए समय मांगा है।