दिल्ली. अक्सर जब हम होटल में खाना खाने जाते हैं तो खाने की बिल पेमेंट के साथ-साथ वेटर को टिप के तौर पर 100-50 रुपए थमा देते हैं. खाना बहुत अच्छा लगा तो कभी-कभार 200 से 500 भी कर देते हैं, लेकिन मेंगलुरू के एक रेस्टोरेंट में एक कस्टमर को खाना इतना पसंद आया कि उसने कुक को 25000 की टिप दी और साथ ही साथ उसे मक्का भेजने का वादा भी किया
रेस्तरां में खाना-खाने के बाद शायद ही कोई कस्टमर कुक या वेटर को 25000 जैसी बड़ी रकम की गिफ्ट दे. दरअसल बोलियार के एक फिश रेस्तरां में मंत्री जमीर अहमद खान खाना खाने पहुंचे. जमीर अहमद को रेस्तरां का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने वहां के कुक हनीफ खान को न सिर्फ 25,000 रुपए टिप में दिए बल्कि उनके खाने की तारीफ करने के साथ-साथ उसे मक्का भेजने का ऑफर भी दिया.
मंत्री एक ऑफिशल मीटिंग के लिए गए थे. लंच के लिए वह ‘फिश मार्केट’ के रेस्तरां में पहुंच गए. रेस्तरां में उनके सामने पॉम्फ्रेट और अंजल के साथ मछलियों की कई वैरायटी परोसी गई. खाना खाने के बाद अहमद खान खाने की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. उन्होंने फौरन रेस्तरां के कुक को बुलाया. हनीफ को अपने पास बैठाया और अपनी ही प्लेट से खाना खिलाया.