रायपुर. लल्लूराम की मुहिम शुरु होने के कुछ ही घंटे बाद लोग सामने आना शुरु हो गए हैं. लोगों के फोन लगातार लल्लूराम डॉट कॉम की हेल्पलाइन पर आने शुरु हो गए हैं. इसमें सामाजिक संगठनो ने इस मुहिम को लेकर अपनी सद्भावना जाहिर की और मुहिम से जुड़ने की बात कही. ज़्यादातर संगठन ये मानते हैं कि कोरोना को सरकार अकेले नहीं हरा सकती बल्कि समाज को सरकार के साथ आना होगा. कई लोगों ने फोन करके ये पूछा कि वे इस अभियान में कैसे जुड़ सकते हैं. इससे ज़ाहिर होता है कि लल्लूराम डॉट के अभियान ‘कोरोना से जंग, जनभागीदारी संग’ की मूल भावना- सरकार के साथ जनता की भागीदारी से ही कोरोना को हराया जा सकता है- से छत्तीसगढ़ सहमत हैं.
अभियान के शुरु होने के बाद हास्पिटल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने इसे अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि अभियान में जहां डॉक्टरों की ज़रुरत होगी, वहां डॉक्टर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वे अपना कुछ समय इस अभियान में देंगे. उनके साथ कुछ साथी डॉक्टर और कुछ जूनियर डॉक्टर लोगों का फोन पर मार्गदर्शन करने में अपना कुछ समय लगाएंगे. लेकिन ये उन्हीं समस्याओं को लेंगे जिसका समाधान फोन पर हो सकता है. छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बारलोटा ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने अपने मातहत सभी संगठनों को लिखकर हर तरीके से सरकार की मदद करने के निर्देश दिए हैं.
इसी तरह छत्तीसगढ़ साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है. साहू संघ का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा है कि शनिवार से रायपुर के साहू भवन के सामने वे लोग काढ़ा और विटामिन सी की गोलियों का वितरण शुरु कर रहे हैं. सामाजिक काम में रुचि रखने वाले नितिन भंसाली ने लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम के बाद शनिवार को ही रायपुर के सीएमएचओ को ग्लब्स, मास्क, थर्मामीटर और नर्स के ड्रेस देंगे. .
ब्राह्मण समाज ने वालंटियर्स के रुप में काम करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा समाज ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा क्लब ने भी मैदान पर मुस्तैदी से भिड़ने का आश्वासन दिया है. ब्राह्मण समाज शनिवार से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धन संग्रह शुरु करने जा रहा है. परिमल प्रयास संस्था बिलासपुर में आवश्यक मेडिकल सामग्री का वितरण करेगी. सरगुजा में कामधेनु एग्रोटेड और शिक्षा कुटीर सोमवार से काम करके घर लौटने वाले मज़दूरों को सरगंवा में काढ़ा पिलाना शुरु कर रही है.
इसके अलावा कई लल्लूराम डॉट कॉम के हेल्पलाइन पर पचासों फोन आए. लोगों ने तन-मन और धन से मदद की अपील की. सबसे ज़्यादा रुचि लोगों ने मेडिकल इक्यूपमेंट डोनेट करने में दिखाई. लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से बार-बार इस बात की समझाईश दी गई कि कोरोना से लड़ने में वे निर्धारित गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन ज़रुर करे. अगर आप भी इस अभियान से जुड़े हैं. तो लल्लूराम डॉट कॉम आपके साथ है. अपनी फोटो और विवरण हमें 9109121403, 9109121413 पर व्हाटसअप कर सकते हैं या और इन्हीं नंबरों पर फोन करके और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.