कुमार इदंर, जबलपुर। जबलपुर के शालीबाड़ा पोलिंग बूथ पर भारी बवाल हुआ। ये बवाल 3 बजे के बाद वोटिंग करने अंदर आने के लिए हुआ। दरअसल, शासन ने मतदान के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 तक तक का वक्त तय किया था। यहां 3 बजते ही गेट पर ताला लगा दिया गया। जिससे बाहर का कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर ना आ सके। लेकिन गेट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और वह अंदर आने की जिद करने लगे। लेकिन पुलिस ने गेट के अंदर किसी को नहीं आने दिया। इतने में ही एक शख्स गेट के अंदर पहुंच गया, जिसे लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
लोगों का कहना था कि 3 बजे के बाद वीआईपी को अंदर किया जा सकता है तो फिर हमें जाने से क्यों रोका गया। इसी दौरान कुछ लोग दीवार कूदकर अंदर आने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। हांलाकि पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह मामले को शांत कराया। लेकिन इसके बाद भी गेट के बाहर लोग 5 बजे तक वोट डालने के लिए डटे रहे।
जनपद सदस्य प्रत्याशी को भी अंदर आने से रोका
तीन बजे के बाद गेट पर तैनात पुलिस लोगों को अंदर आने से रोक ही रही थी कि इतने में महिला जनपद सदस्य प्रत्याशी भी मतदान केंद्र के अंदर आने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। जिसके बाद जनपद सदस्य प्रत्याशी ने पुलिस से कहा कि वह प्रत्याशियों को अंदर आने से नहीं रोक सकती है। महिला प्रत्याशी ने कहा कि, प्रत्याशी का अधिकार है कि वो मतदान केन्द्र के अंदर जाकर हालात का जायजा ले। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अंदर आने की अनुमति दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक