हैदराबाद. हैदराबाद से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता से हाथ मिलाने और उन्हें गले लगाने वाली महिला असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. माधवी अपने इलेक्शन कैम्पेन के लिए सैदाबाद इलाके के दौरे पर थीं. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सैदाबाद पुलिस स्टेशन की महिला एएसआई ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर के. श्रीनिवास रेड्डी ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला एएसआई को निलंबित कर दिया. असदुद्दीन ओवैसी के समर्थकों और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया.
क्या कहती है हैदराबाद सीट!
हैदराबाद तेलंगाना राज्य के 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह शहर तेलंगाना तथा आन्ध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी है. यह क्षेत्र मूसी नदी के किनारे स्थित है. ऐतिहासिक रूप से यह शहर बेहद महत्वपूर्ण है.
कुतुबशाही वंश के शासकों ने इस शहर को अपनी राजधानी बनाया. हैदराबाद को निज़ाम का शहर और मोतियों का शहर भी कहा जाता है. यह भारत के सर्वाधिक विकसित शहरों में से एक है. यह शहर लजीज खाने के लिए मशहूर है. यहां की मशहूर बिरयानी को पूरे देश में हैदराबादी बिरयानी के नाम से जाना जाता है.
शहर का मुख्य आकर्षण चारमीनार, हुसैन सागर झील, बिड़ला मंदिर, सालार जंग संग्रहालय आदि हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. इस क्षेत्र को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लिए भी जाना जाता है. यहां हैदराबाद यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय स्थित हैं. यह क्षेत्र देश की राजधानी दिल्ली से करीब 1585 किलोमीटर दूर है.