अजय शास्त्री, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के प्रखंड अध्यक्ष का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की है। एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। अपहृत के परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार देर शाम संदलपुर पंचायत में हथियारबंद बदमाशों ने बीस सूत्री सदस्य और हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह का अपहरण कर लिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। हत्या की आशंका से परिजन सहम गए हैं। साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस रात से ही लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, फिर भी हाथ खाली

साहेबपुर कमाल थाना को शनिवार रात सूचना मिली कि संदलपुर वार्ड नंबर 4 में डब्लू यादव और उसके कुछ साथियों ने मिलकर एक व्यक्ति को पकड़ गंगा किनारे दियारा की ओर ले गए हैं। सूचना पाकर थाना पुलिस और सशस्त्र बल मौके पर पहुंच गए, जहां जांच में पता चला कि ज्ञानटोल निवासी सूरज यादव का बेटा डब्लू यादव अपने साथियों के साथ हम नेता सह 20 सूत्री के सदस्य संदलपुर निवासी राकेश कुमार के घर पहुंचा था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, सभी बदमाश हथियार से लैस थे। घर पहुंचते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया था। राकेश ने जब इसका विरोध किया तो डब्लू यादव ने मारपीट की और उसे जबरन पकड़कर गंगा किनारे दियारा की ओर ले गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष

किडनैपिंग की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खुद मौके पर पहुंचे। साथ ही उनके निर्देश पर बलिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाना की टीम छानबीन में जुटी है। बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राकेश की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में BJP को लगा बड़ा झटका, शिवहर से इस बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, कहा- तालमेल नहीं खा रही विचारधारा