एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक्टर को लोगों पर गोलियां बरसाते देखा जा सकता हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का धांसू आइटम नंबर ‘दिल थाम के’ (Dil Thaam Ke) गाना भी है. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने इस गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है.

हुमा ने शेयर किया BTS वीडियो

बता दें कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘दिल थाम के’ (Dil Thaam Ke) गाने का एक शानदार BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं. BTS वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बहुत खुशी के साथ शूट किया गया… और आप लोग गाने को जो प्यार दे रहे हैं, वह इसे और बेहतर बना रहा है #DilThaamKe #BTS #fun #blessed #trending.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन कभी भी आसान नहीं होता, बहुत प्रयास, ऊर्जा, तालमेल और व्यावसायिकता की आवश्यकता होती है’. एक और फैन ने लिखा, ‘आप इतनी प्यारी क्यों है?’ जैसे तरह तरह के कमेंट इस पोस्ट पर लोग कर रहे हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) का निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में गैंगस्टर के विधायक बनने की कहानी दिखाई जाएगी. यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.