शेफाली शाह की हिट वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम‘ का तीसरा सीजन दर्शकों के बीच बेहद चर्चित हो गया है. इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार अब और भी बढ़ गया है, क्योंकि इस बार शो में हुमा कुरैशी की एंट्री हुई है. उनका किरदार इस बार निगेटिव है, और अब डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) के लिए यह नई चुनौती बनने वाली है.
नेटफ्लिक्स ने ‘दिल्ली क्राइम 3‘ का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी नजर आते हैं. इस सीजन की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित है, जो खासकर नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के अपहरण, खरीद-फरोख्त के जघन्य अपराधों को उजागर करती है. इस बार कहानी में उन अपराधों का पर्दाफाश करते हुए हम देखेंगे कि किस तरह पुलिस को इन अपराधों को रोकने की जद्दोजहद करनी पड़ती है.
हुमा कुरैशी का निगेटिव किरदार
हुमा कुरैशी ने हाल ही में इस शो में निगेटिव रोल करने की बात स्वीकार की थी. इस बारे में उन्होंने बताया, “जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे इस इंटरनेशनल लेवल पर फेमस शो के तीसरे सीजन के लिए निगेटिव रोल के लिए संपर्क किया, तो मुझे बेहद खुशी और सम्मान महसूस हुआ.” हुमा का यह रोल निश्चित रूप से दर्शकों को चौंकाने वाला होगा.
कहानी का कनेक्शन और निर्देशन
इस सीजन का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है. शो में शेफाली शाह, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, और राजेश तैलंग जैसे टैलेंटेड एक्टर्स नजर आएंगे. शो में पहले सीजन में 2012 दिल्ली गैंग रेप मामले की कहानी थी, जबकि दूसरे सीजन में कच्छा बनियान गैंग के अपराधों को दिखाया गया था. इस बार कहानी एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग की समस्या को सामने लाती है.
रिलीज डेट का इंतजार
‘दिल्ली क्राइम 3‘ इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा, हालांकि अभी इसकी सही तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, 1 फरवरी को शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लाइट्स, कैमरा, टुडम- आप आने वाली चीजों के लिए तैयार नहीं हैं. 3 फरवरी को जानिए क्या है. #NextonNetflixIndia पर एक नजर डालें.”
हुमा कुरैशी की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हुमा कुरैशी ने OTT प्लेटफॉर्म पर ‘महारानी’ और ‘मिथ्या‘ जैसे शोज में अपनी शानदार अदाकारी से सभी को प्रभावित किया है. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो हुमा जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3′ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगी, जो एक और धमाकेदार फिल्म होगी.
दिल्ली क्राइम 3 का यह नया सीजन निश्चित रूप से दर्शकों को एक नए सस्पेंस और ड्रामे से भर देगा, और इस बार हुमा कुरैशी का निगेटिव किरदार इसे और भी दिलचस्प बना देगा!