सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन की ओर से आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया गया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत बलरामपुर रामानुजगंज जिले की गौरलाटॉ में छोड़ू कम बूटा करूं पहले मतदान की थीम पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का प्रण लिया. कार्यक्रम में कलेक्टर रिमिजीयूश एक्का, एसपी डॉ लाल उमेद सिंह, डीएफओ विवेकानंद झा, जिला पंचायत सीईओ सहित एएसपी चंद्रेश ठाकुर, अपर कलेक्टर एसएन पैकरा के साथ क्षेत्र के नागरिक भी सम्मिलित हुए.
वहीं जिला प्रशासन को किसी आयोजन में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं. पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड मतदाताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें लगभग चार लाख मतदाताओं ने हस्ताक्षर अभियान के हिस्सा बने. दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में प्राप्त की है, जहां पर 15,000 लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर मतदान हेतु प्रण लिया है।