रायगढ़। कोविड काल में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सबके सामने आ रहा है. निराश्रितों को सूखा राशन के साथ अन्य जरूरी सहयोग प्रदान किया जा रहा है. इस कड़ी में रायगढ़ पुलिस के भूपदेवपुर थाना प्रभारी ने निराश्रित वृद्ध को भोजन प्रदान दो वक्त का खाना देने के साथ मोतियाबिंद का इलाज भी कराया. 

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कोरोना काल में सामने आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के निराश्रित वृद्धजनों की मदद करने निर्देशित किया था. इस कड़ी में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू ने रेलवे स्टेशन भूपदेवपुर के प्लेटफार्म को अपना अस्थाई निवास बनाकर रह रहे लाचार वृद्ध राकेश त्रिवेदी को न केवल डेढ़ महीने तक भोजन उपलब्ध कराया, बल्कि मोतियाबिंद की वजह से बंद हो चुकी आंखों का ऑपरेशन कराया. 

इसे भी पढ़ें : एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास और बेसहारा वृद्धा को मिल गई सिर पर पक्की छत, अब न बरसात की चिंता न धूप की… 

मुंगेली निवासी 75 वर्षीय राकेश त्रिवेदी पिछले 55 सालों से अपने परिवार से दूर रायगढ़ जिले में होटल, ढाबो में काम कर गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन में होटल-ढाबा बंद होने से उसके सामने भूखों मरने की स्थिति थी. थाना प्रभारी उत्तर साहू की मदद से आज न केवल उसे भोजन उपलब्ध हो रहा है, बल्कि एक बार फिर से दुनिया को देख पाने में सक्षम है.

Read more : Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22