मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: अब तक आपने तस्कर और तस्करी के अलग-अलग कारनामों के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर में नेपाल से लगी सीमा के पास एक ऐसे ट्रक को डीआरआई की टीम ने पकड़ा है, जिसमें 1680 किलो मानव बाल थे. इन बालों को ट्रक में बने एक तहखाने में रखा गया था. डीआरआई के अनुसार इन बालों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

इंसानी सिर के थे बाल 

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह कार्रवाई मधुबनी जिले में की है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक ट्रक को पकड़ा जो नेपाल जा रहा था. इसमें 3 लोग सवार थे. इस ट्रक में तहखना बनाकर बाल रखे गए थे ये बाल गठरी में पैक किए हुए थे. बता दें कि बालों की तस्करी कर चीन, म्यांमार और नेपाल लेकर जा रहे थे, जहां इनसे विग बनाने की योजना थी. ये बाल इंसानी सिर के थे.

बालों को इकट्ठा कर भेजते हैं चीन 

ये बाल धार्मिक स्थलों से इकट्ठा किए गए थे, जहां श्रद्धालु अपने सिर के बाल दान करते हैं. तस्कर इन बालों को इकट्ठा कर चीन भेजते हैं, जहां इनकी काफी मांग है. चीनी बाजार में भारतीय बालों से बने विग की अच्छी कीमत मिलती है, क्योंकि ये विग मजबूत और टिकाऊ होती हैं. यही कारण है कि तस्कर मुनाफा कमाने के लिए इन बालों की तस्करी करते हैं. डीआरआई के अनुसार पकड़े गए लोगों में मुर्शिदाबाद का अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख है और एक लोकल व्यक्ति शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था’