कुमार इंदर, जबलपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से बदसलूकी का मामला सामने आया है। थाने का रिकॉर्ड मांगने पर पुलिस वालों पर बदसलूकी का आरोप है। उन्होंने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रिकॉर्ड मांगने पर सब इंस्पेक्टर ने नहीं दिया

प्रियंक कानूनगो ने घटना का विवरण X पर पोस्ट किया है। लिखा- मैं मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान जबलपुर जिले के शहपुरा थाने पहुंचा। मैं हवालात इत्यादि के निरीक्षण के लिए आया था। यहां पुलिस स्टाफ मौजूद नहीं है केवल 2 पुलिस कांस्टेबल मिले। कोई स्टाफ या हवालात में बंदियों की गणना रिकॉर्ड नहीं मिला। रिकॉर्ड मांगने पर सब इंस्पेक्टर महेंद्र जाटव ने सहयोग करने से इंकार किया।

5 अक्टूबर को x पर किया पोस्ट

सब इंस्पेक्टर ने बिना पूर्व सूचना के थाने नहीं आ सकते की बात कही। ने DGP को टैग का पूछा हमको निरीक्षण की आज्ञा किससे लेनी होगी ? @MPPoliceDeptt के डीजीपी से पूछेंगे कि हमको निरीक्षण की आज्ञा किससे लेनी होगी ? @DGP_MP प्रियंक कानूनगो ने 5 अक्टूबर को x पर पोस्ट किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H