पवन दुर्गम, बीजापुर। मानव तस्करी के मामले में बीजापुर पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने दिल्ली से दो और नाबालिग बालिकाओं का रेस्क्यू किया है. दोनों लड़कियों को बीजापुर पुलिस दिल्ली से सकुशल लेकर वापस लौट आई है. दोनों ही दुगोली की रहने वाली हैं और उन्हें उनके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया है.

इस तरह अब तक कुल 5 बालिकाओं को दिल्ली से बरामद कर वापस लाया जा चुका है. इससे पहले तीन लड़कियों को बीजापुर पुलिस वापस लेकर आई थी. बीजापुर एसपी ने सभी बालिकाओं को सकुशल वापस लाने पर पुलिस टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले नाबालिग बालिकाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर संतोष कुड़ियम नाम का शख्स दिल्ली ले गया था. जहां एक नाबालिग की मकान मालिक के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के बाद हुआ था. मामले के खुलासे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में पुलिस की टीम बनाकर वहां से बालिकाओं को लाने दिल्ली भेजा गया था. मामले के आरोपी संतोष कुड़ियम को पुलिस दिल्ली से पीछा करते हुए 29 जनवरी को राजनांदगांव में गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें

बड़ी खबर : नाबालिग आदिवासी किशोरियों को मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाने वाला मानव तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से पीछा कर रही बीजापुर पुलिस ने राजनांदगांव में दबोचा