नई दिल्ली। भारत सरकार ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हुई 10 लड़िकियों का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू की गई लड़कियों में 7 नेपाल और 3 भारत की हैं. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक गिरोह के लोग लड़कियों को बेचने के लिए विदेश लेकर गए थे. आरोपियों ने लड़कियों के से उनका पासपोर्ट और फोन तक रख लिया था और उन्हें कई दिनों तक केन्या के मोम्बासा में रखा गया था. सुषमा स्वराज ने इस मामले में मदद करने के लिए केन्या पुलिस को शुक्रिया अदा किया.
We have rescued three Indian girls from Kenya. The girls were victims of an organised crime syndicate that indulged in trafficking of girls. Seven Nepalese girls were also rescued. Their Passports and phones were taken and they were held captive in Mombasa. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 4, 2018
उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘भारत सरकार के अफसर केन्या से छुड़ाई गई लड़कियों को भारत लाने के लिए इंतजाम कर रहे हैं. हमने पंजाब सरकार से जानकारियां साझा की है ताकि लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के एजेंट और उनके साथियों पर कार्रवाई की जा सके.’
We have flown our girls back to India. We are sharing details with Government of Punjab so that a case is registered against the agents and people involved. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 4, 2018
अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा ‘मैं केन्या में भारतीय उच्चायुक्त सुश्री सुचित्रा दुरई के प्रयासों की सराहना करती हूं. हमारे पहले सचिव करण यादव विशेष उल्लेख के योग्य हैं. हम उनकी सहायता के लिए केन्याई पुलिस का धन्यवाद करते हैं.’
I appreciate the efforts of Ms.Suchitra Durai, Indian High Commissioner in Kenya. Our First Secretary Karan Yadav deserves a special mention. We thank the Kenyan Police for their help./3 @IndiainKenya @capt_amarinder
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 4, 2018