प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. युवती के साथ हुए अनाचार की घटना सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कवर्धा की एक आदिवासी युवती को काम दिलाने के बहाने मामा की बेटी ने दिल्ली बुलाई और वहां एक डॉक्टर को दो लाख रुपये में बेच दिया. इसके कुछ साल बाद युवती से आरोपी डॉक्टर ने शादी कर लिया और शादी के बाद पति और ससुर उसके साथ अप्रिय घटना करते रहे. इस दौरान वह किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची. इसके बाद युवती रोते हुए कुकदुर थाना पहुंची और अपनी आपबीती बताई. मामले में पुलिस ने धारा 363, 366, 176, 370 और 376 के तहत अपराध दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2018 करीब पांच साल पहले पीड़िता को उसके मामा की लड़की ने काम करने के बहाने दिल्ली बुलाया. दिल्ली में वह दो साल तक मजदूरी का काम करती रही. इसी बीच जब वो वापस अपने घर जाने की इच्छा जताने लगी तो उसके मामा की लड़की जिसके साथ वह दिल्ली गई थी. उसे दो लाख रुपये में बेचने का खुलासा किया और घर जाने से रोकने के लिए खरीददार ने युवती के साथ शादी की.

मामला यहीं खत्म नहीं होता शादी के बाद युवती के साथ आरोपी युवक और पिता दोनों ने अनाचार किया. इससे तंग आकर वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलर छत्तीसगढ़ पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची तो कुकदुर थाना में भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तब कहीं जाकर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मामले में अभी किसी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी नहीं हुई है.