दिल्ली। कोरोना संकट काल में सेलिब्रिटी अपने अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। एक्टर सोनू सूद के काम की खूब चर्चा हो रही है वहीं बिग बी खामोशी से लोगों की मदद में जुटे हैं।

फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए आगे आये हैं। अमिताभ बच्चन ट्रस्ट की तरफ से 180 प्रवासी श्रमिकों को मुंबई से लेकर इंडिगो का चार्टर्ड प्लेन वाराणसी के लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। खास बात ये है कि अमिताभ अपने इस काम को अपने ट्रस्ट के जरिए बेहद खामोशी से अंजाम दे रहे हैं। उनकी संस्था मजदूरों को इसके अलावा भी कई तरीके से मदद करने में जुटी है।

सीनियर बच्चन का अमिताभ बच्चन ट्रस्ट और उसके सहयोगियों की तरफ से लॉकडाउन के कारण मुंबई में यूपी के फंसे 1547 प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। स्पेशल ट्रेन के चलाने में तकनीकी परेशानी आ जाने के कारण उनके ट्रस्ट और सहयोगियों ने इन प्रवासी श्रमिकोंं को इंडिगो के 180 यात्रियों की क्षमता वाले चार्टर्ड प्लेन की छह उड़ानों से उन्हें उनके घर तक भेजने का फैसला लिया। इसी के तहत 10 जून को पहली चार्टर्ड प्लेन मजदूरों को मुंबई से लेकर वाराणसी पहुंचा।