शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से इंसानियत को शर्मसार (Shameful to Humanity) कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो थानों की सीमा के विवाद में 24 घंटे तक सड़क किनारे पर एक बुजुर्ग की शव पड़ा रहा।

15 साल के प्यार में मिला धोखा: मार्केटिंग कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, जीआरपी थाना और बजरिया पुलिस थानों की सीमा पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना दोनों ही थानों की पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने से मना कर दिया। करीब दोनों थानों के बीच 24 घंटे लड़ाई चली।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विंध्य के विधायक की NO ENTRY! निमंत्रण न मिलने पर भड़के दिग्गज नेता, सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात

बुजुर्ग का लावारिस शव मिलने के वजह से जीआरपी थाने ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। जिसके कारण 24 घंटे से अधिक समय तक शव वहीं पड़ा रहा। लेकिन जीआरपी थाने की पुलिस का दिल नहीं पसीजा। थक हार कर आखिर में बजरिया थाने की पुलिस ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m