कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में बीती रात एक महिला ने गेट पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद वहां भर्ती मरीज के परिजनों ने किसी तरह महिला को बेड तक पहुंचाया। एल्गिन अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती महिला अचानक दर्द से तड़पने लगी। लोगों का कहना है कि, इस बीच महिला और वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर और नर्स को बुलाने की कोशिश भी की। आवाज लगाने के बाद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं पहुंचा तो महिला बेचैन होकर गेट तक पहुंच गई, तभी अचानक प्रसव पीड़ा हुई और गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के गेट पर जन्म लेते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत उसे उठाकर बेड तक पहुंचाया। बाद में डॉक्टर और नर्स भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ है।
अस्पताल प्रबंधन ने ये कहा
वहीं इस मामले में सीएमएचओ का कहना है कि 11 जुलाई को महिला को एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे आराम करने की सलाह दी थी। महिला ने डॉक्टरों की सलाह न मानकर वह टहल रही थी और तभी उसे डिलीवरी हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक