गाजियाबाद. रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में 24 घंटे ई-बस की सुविधा मिलेगी. करीब 100 बसों का रूट स्टेशन से होने से शहर के हर कोने के लिए आसानी के बस मिल सकेगी.

प्रदेश सरकार की सूची में ई-बस सेवा को लेकर गाजियाबाद प्राथमिकता पर है. प्रदेश सरकार यहां ज्यादा से ज्यादा ई-बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. अभी गाजियाबाद में पांच रूटों पर 48 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है. हर रूट पर ई-बस सेवा का रेंस्पॉस काफी बेहतर सामने आ रहा है.

आने वाले दिनों में जो 90 बस और आएंगी उनका लिंक रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. अधिकारी ई-बसों का रूट इस तरीके से तय कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 100 बसों का रूट गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से होकर जाएगा. इससे शहर के हर कोने के लिए 24 घंटे बस मिल सकेगी. वहीं ई-बस सेवा को रैपिडएक्स के सभी स्टेशनों से जोड़ा जाना है. इससे बसे मेट्रो के सभी स्टेशन के कवर करेंगी.