धमतरी. जिले के ग्राम अछोटा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा दिया है, जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप है. मामले की जांच के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई बड़ा नेता नहीं आए तो दरवाजे पर ही सामूहिक इस्तीफा पत्र चिपकाकर लौट गए.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के नाम पर शासकीय जमीन को बेच दिया गया. तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 15 लाख रुपए गबन किया गया. गांव में तालाबों से मुरुम को अवैध रूप से निकालकर बेच दिया. इसकी शिकायत प्रशासन और भाजपा के बड़े नेताओं से की गई. जांच में भ्रष्टाचार होना सही पाया गया. इसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और भाजपा नेताओं के पास कई बार शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीण काफी आहत हैं. इसके चलते सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण भाजपा कार्यालय इस्तीफा देने पहुंचे थे. वही इस्तीफा लेने के लिए कार्यालय में कोई नहीं थे. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के गेट में इस्तीफा पत्र चिपकाकर चले गए.