पेंड्रा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. मोदी के आगमन पर काला झंडा दिखाकर स्वागत करने का ऐलान कांग्रेस ने किया था. ठीक वैसा ही अब कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अस्थाई जेल बनाकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में रखा गया है. जहां कार्यकर्ता शांत होने का नाम नहीं ले रहे है. लगातार परिसर में ही नारेबाजी कर रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान जांजगीर में राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को करोड़ों रुपए की परियोजना की सौगात देंगे.