रामकुमार यादव, अंबिकापुर। केरल के तिरुवंतपुरम से आज प्रदेश के सैकड़ों प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे. सरगुजा संभाग के लगभग 9 सौ मजदूरों को आना था, लेकिन केवल 513 मजदूर ही पहुंच सके हैं, जिनमें जशपुर जिले के 429 मजदूर, बलरामपुर जिले के 74, सरगुजा के 10 मजदूर हैं. मजदूरों को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद सेनेटाइज किया गया.

सभी मजदूरों को संबंधित स्थानों पर उनके जिले और ब्लॉग में बने क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजा गया. 14 दिनों के बाद उन्हें उनके घरों पर भेजा जाएगा. इस दौरान यदि किसी मजदूर की तबीयत बिगड़ती है या सर्दी खांसी या किसी तरह का लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें स्पेशल बस से तत्काल जांच कर ट्रीटमेंट किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य व पुलिस विभाग मुस्तैद नजर आया.