
रायपुर. लॉकडाउन के दौरान राजधानी के अलग-अलग सामाजिक संस्था अपने-अपने तरीके से सेवा कार्य में लगे है. इस कड़ी में शहर की समाज सेवी संस्था बुजुर्गो की चौपाल द्वारा 6 अप्रैल से लगातार 9 दिन तक दो टाइम भोजन पैकेट जरूरतमंद तक पहुंचाने का पहल किया है. संस्था के सदस्य मिलकर दो वक्त का भोजन तैयार कर पैक कर रहे है. संस्था रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंद तक भोजन पहुंचा रही है. सेवा कार्य के दूसरे दिन 500 पैकेट भोजन वितरण किया गया.
संस्था के प्रमुख प्रशांत पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी, विधायक व पार्षदों के माध्यम से भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि संस्था के रवि गढ़पाले, मोहित चंद्राकर, सुरेंद्र यदु, सुनीता चौरसिया, प्रमिला रात्रे, पदमा शर्मा, ज्योति जैन, प्रभा साहू. सोनम शिफा सहित अन्य सदस्य इस सेवा कार्य में लगे है. टिकरापारा के नंदी चौक निवास में सदस्य सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए चौपाल लगाकर जरुरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर रही है.