रायपुर. सैकड़ों आदिवासी छात्र मंत्रालय के सामने धरना देने पहुंचे हैं, ये छात्र रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में आदिवासी हॉस्टल की अधीक्षक को सस्पेंड किये जाने का विरोध करने पहुंचे थे, छात्र मंत्रालय में आदिम जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की विशेष सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले से मामले की शिकायत करने गए थे.
इनका कहना है कि अधीक्षिका को बेवजह सस्पेंड गया है, जो कि गलत है, हालांकि अधिकारी से बच्चों की मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से भी मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई, और बच्चों को कल मिलने का समय दिया गया है.