कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना मेंयुवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता ने आज जदयू कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन किया है और आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने जमाई आयोग बनाया है और इसको लेकर मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा. 

‘जमाई को ही मुख्य पद दिया है’

वहीं, युवा राजद के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह का आयोग गठन किया है, उसमें पार्टी ने बड़े नेता के जमाई को ही मुख्य पद दिया है, जो कि ठीक नहीं है. अविलंब इस तरह के आयोग को भंग करना चाहिए. 

युवा राजद के कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

युवा राजद के कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया गया है, जिसमें लिखा है जमाई आयोग को फौरन भंग करो. अब देखना है कि इस तरह के प्रदर्शन के बाद जनता दल यूनाइटेड किस तरह की प्रतिक्रिया देती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पेट्रोलियम पाइप लाइन से हाईटेक चोरी की साजिश, 2 इंच का अवैध वॉल्व लगाकर चुराया जा रहा था तेल