न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। Bear Ate Food From Garbage: जिस तरह इंसानों की पहुंच जंगल तक पहुंच रही है, जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास सिकुड़ते जा रहे हैं। जिस वजह से आए दिन वन्यजीव जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि मानव और उनके बीच द्वन्द बढ़ता जा रहा है। अनूपपुर से इसी से जुड़ा एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जहां भूख से बेहाल एक भालू रहवासी जगह पहुंच गया और कचरे में खाना ढूंढकर अपनी भूख शांत करता दिखा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, ताजा मामला नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 4 का है, जहां देर रात एक बड़ा भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया। खाने की तलाश में भटकता यह भालू घरों के बाहर पड़े कचरे के ढेर तक आ पहुंचा और पैकेट में रखी खाने की सामग्री को खाता रहा। इस दौरान आसपास के लोग दहशत में घरों के भीतर कैद रहे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू कुछ देर तक मोहल्ले में घूमता रहा और फिर कचरे के ढेर से खाने का सामान चुन-चुनकर खाता रहा। इस दौरान एक युवक ने साहस दिखाते हुए दूर से ही भालू की गतिविधियों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। विभागीय टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को रात में बाहर न निकलने और कचरा खुले में न फेंकने की अपील की है। भालू की यह चौंकाने वाली मौजूदगी और उसका वायरल वीडियो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H