परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी की सड़क पर आए दिन तेंदुए की आमद से राहगीरों में दहशत का माहौल है। मंगलवार की रात एक बात फिर तेंदुआ शहर के रिहायसी क्षेत्र हवाई पट्टी के पास सड़क पार करते हुए देखा गया। कार से जा रहे युवकों ने अपने मोबाइल से तेंदुए को कैमरे में कैद किया। कुछ देर बाद वही तेंदुआ मृत भैंस का भोजन करता भी नजर आया।
मेडिकल कॉलेज में शराब पार्टी: जूनियर डॉक्टरों ने जमकर छलकाए जाम, VIDEO वायरल
दरअसल, बीते कुछ दिनों से माधव नेशनल पार्क क्षेत्र से निकल कर तेंदुए भोजन की तलाश में रिहायसी क्षेत्रों के आसपास देखे जा रहे हैं। नेशनल पार्क में बढ़ती तेंदुए की संख्या और उनके रिहायसी क्षेत्रों में आमद दर्ज होने के चलते नेशनल पार्क के आसपास की बस्तियों (कालोनियों) में दहशत का माहौल बना रहता है।
बीती रात शहर के रिहायसी क्षेत्र हवाई पट्टी के पास फिर तेंदुआ नजर आया है। जहां कार से जा रहे युवकों ने तेंदुए को सड़क पार करते देखा और अपने मोबाइल में तेंदुआ का वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद भोजन की तलाश में घूम रहे तेंदुए ने मृत पड़े भैंस को खाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक