मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में चुनावी शोर के बीच नील गाय दिन दहाड़े शिकार करने का मामला सामने आया है। मामले की सुचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची इतने में आरोपी मौका देख भाग निकले। वहीं आरोपी नीलगाय के शरीर के टुकड़े वहीं छोड़ गए । जिसे वन अमले ने बरामद कर कर आरोपी की तालश शुरू कर दी है।

Bhopal Honeytrap Case: सगी बहन निकाली ट्रांसपोर्टर को हुस्न के जाल में फंसाने वाली दोनों युवती, पढ़ने आईं थी, लेकिन महंगे शौक और लग्जरी लाइफ की चाहत में चरित्र को लगाया दांव पर  

चुनावी शोर के बीच भैरुन्दा के लाड़कुई वन क्षेत्र के रिमोट एरिया में स्थित ग्राम नवलगांव में शिकारियों ने एक नीलगाय का दिन दहाड़े शिकार किया। गनीमत यह रही कि मामले की सूचना मिलते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शिकार की गई नीलगाय के शरीर के टुकड़े बरामद कर लिए। हालांकि लगभग नामजद 7 आरोपी वन अमले के आगमन की भनक लगते ही मौके से भाग खड़े हुए।

बड़ी खबरः सीबीआई जांच में 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य नहीं, मामला ग्वालियर से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर

मौके पर पहुंचे वन अमले ने पशु चिकित्सक से मृत नीलगाय के मांस के टुकड़े की सैंपलिंग करवाकर बिसरा रिपोर्ट सागर और जबलपुर भिजवाई। वन विकास निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव का दाहसंस्कार करवाया। अब सभी 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m