रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तृतीय अनुपूरक में आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके एक लाख 9 हजार संविलियत शिक्षाकर्मियों के नियमित वेतन भुगतान के लिए एक हजार 841 करोड़ रूपए और 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पांच हजार 501 पंचायत सचिवों को उच्चतर वेतनमान देने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने सदन को बताया कि प्रदेश में कार्यरत आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. संविलियन के बाद उन्हें नियमित वेतनभत्ता भुगतान के लिए उपलब्ध बजट प्रावधान कम होने के कारण तृतीय अनुपूरक में एक हजार 841 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. लगभग एक लाख 9 हजार नियमित हो चुके शिक्षाकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा.

 पंचायत सचिवों को मिलेगा उच्चतर वेतनमान का लाभ

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पांच हजार 505 पंचायत सचिवों को उच्चतर वेतनमान का लाभ दिया गया है. उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ हर महीने समय पर मिल जाए, इसके लिए तृतीय अनुपूरक में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है.