दिल्ली। कश्मीर घाटी को बर्बाद करने की पाकिस्तान की कोशिशें किसी से छिपी नहीं हैं। अब उसने अपनी कठपुतली और एजेंट हुर्रियत नेता को पाकिस्तान के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित कर अपना एजेंडा खुलेआम दुनिया के सामने ला दिया है।

अपने भारत विरोधी बयानों और पाकिस्तान परस्ती के लिए मशहूर पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए- पाकिस्तान से नवाजा है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर गिलानी की ओर से हुर्रियत नेताओं ने यह सम्मान ग्रहण किया। पाकिस्तान की तरफ से यह सम्मान गिलानी के भारत विरोधी रुख और पाकिस्तान परस्ती के कारण दिया गया है।

पाकिस्तान ने कल अपना स्वतंत्रता दिवस कश्मीर एकजुटता दिवस के रुप में मनाया। पाकिस्तान ने अपने भारत विरोधी प्रॉपेगेंडा को और बढ़ाते हुए कश्मीरी लोगों से एकजुटता दिखाने की कोशिश की। इस मौके पर अलगाववादी नेता गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान लेने के लिए गिलानी मौजूद नहीं थे तो उनकी ओर से हुर्रियत नेताओं ने यह सम्मान हासिल किया। गौरतलब है कि कश्मीर में पाकिस्तान अपना एजेंडा चलाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पैसे के साथ हथियार समेत कई सुविधाएं मुहैया कराता है।