फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां दोस्त की मौत से आहत एक युवक ने दोस्त की जलती चिता पर कूदकर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर मौजूद लोगों ने उसे चिता से आनन-फानन में बाहर निकाला। जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया।

पूरा मामला थाना नगला खंगर क्षेत्र की है। जहां शनिवार को दोस्त की मौत से आहत एक युवक ने जलती चिता में कूद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। लोगों ने उसे निकाल कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि नगला खंगर के गांव मढैया नादिया निवासी अशोक कुमार और गढ़िया पंचवटी निवासी आनंद गौरव राजपूत (42) में गहरी दोस्ती थी। अशोक कैंसर से पीड़ित था। शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को यमुना किनारे सरूपुर घाट पर ले गए।

यहां पर अंतिम संस्कार किया। जब चिता जल गई तो लोग अपने घर को चल दिए। कुछ लोग वहां मौजूद रहे। इसी दौरान अशोक का दोस्त आनंद गौरव रोता हुआ वहां पहुंचा। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक वह दोस्त की चिता पर कूद गया। धधकते अंगारों पर लेटने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गया।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक