टुकेश्वर लोधी, आरंग. आरंग के ग्राम निसदा और पंधी के बीच खमतराईया तालाब के पास महिला की लाश मिली थी. इस मामले में आरंग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मृतका की पहचान अटल विहार कॉलोनी निवासी बीबी सकीना खातून (28 वर्ष) रूप में हुई थी. पुलिस ने मृतका के पति और सौतन को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि 13 मार्च को महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में निसदा और पंधी के बीच खमतराईया तालाब के पास मिली थी. महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी.
पतासाजी करने पर मूलतः बिहार के रहने वाले मोहम्मद नूर हुसैन आरंग के अटल विहार कॉलोनी में अपनी दूसरी पत्नी हलीमा खातून के साथ रहता था. मृतका वारदात के 4 दिन पहले 2 साल बाद अपने मायके से आरंग आई, और पति और सौतन के साथ रहने लगी. 12 मार्च को मृतका सकीना खातून और आरोपी नूर हुसैन के बीच झगड़ा हुआ, इसी बीच पति नूर हुसैन और सौतन हलीमा खातून दोनों ने मिलकर दुपट्टा से लगा दबाकर सकीना खातून की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों मोटरसाइकिल से लाश को ठिकाना लगा दिया. आरंग पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.