सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कमाल पकड़ी गांव में एक युवक को प्रेम-प्रसंग के शक में घर बुलाकर गला काटने की कोशिश की गई है। गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और अब मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है।
बच्चों की मां से फोन पर होती थी बात
घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित ने बताया कि, वह कमाल पकड़ी गांव निवासी बलविंदर गुप्ता के घर उनके तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था। इसी दौरान बलविंदर की पत्नी से फोन पर उसकी बातचीत होने लगी। जब इस बात की भनक बलविंदर को लगी, तो रोहित ने दो महीने पहले ट्यूशन जाना बंद कर दिया था। महिला ने फिर से दोबारा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए रोहित को बुलाया और फिर पति पत्नी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
कमरे में बंद कर तलवार से हमला
रोहित ने बताया कि, बलविंदर की पत्नी लगातार फोन कर दोबारा ट्यूशन आने का अनुरोध करती रही। बीती रात भी उसका फोन आया और उसने कहा कि आ जाइए, बच्चों को पढ़ाना है। महिला की बातों पर भरोसा कर रोहित उसके घर गया। जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा बलविंदर और उसकी पत्नी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर धारदार हथियार (तलवार) से हमला कर दिया। रोहित के अनुसार, हमले में उसके गले और हाथ पर गंभीर चोटें आईं हैं। उसने किसी तरह साहस दिखाते हुए हमलावरों से तलवार छीनी और वहां से भाग निकला। बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे।
सात महीने पहले शुरू हुआ था ट्यूशन
रोहित ने बताया कि, सात महीने पहले बलविंदर की पत्नी जितपुर आश्रम नारायणपुर स्कूल में उससे मिली थी और अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने की बात कही थी। इसके बाद वह उनके घर जाकर उनके तीनों बच्चों को पढ़ाने लगा। धीरे-धीरे महिला से बातचीत बढ़ी और फोन पर भी बातें होने लगीं। लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पति बलविंदर को हुई, तो स्थिति बिगड़ गई।
पुलिस को अभी तक नहीं मिला आवेदन
मामले में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि, युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की सूचना मिली है। फिलहाल घायल युवक का इलाज मोतिहारी में चल रहा है। उन्होंने कहा कि, अभी तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में परिवार पर टूटा कुदरती कहर, सेल्फी लेने के दौरान ठनका गिरने से युवती की मौत, मां और दो अन्य बहनें घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें