आगरा. थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के नंदगवां में डेढ़ साल के बेटे को बिस्तर पर सोता हुआ छोड़कर माता-पिता फंदे से लटक गए. सुबह परिजन आए तो दोनों को लटका देख होश उड़ गए. सुसाइड से पहले पिता ने बेटे के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था.
नंदगवां में शुक्रवार सुबह दंपति ने एक ही रस्सी के दो सिरों पर फंदा लगाकर जान दे दी. सबमर्सिबल चालू करने के लिए घर में घुसते ही दोनों के शव लटके मिले तो परिवार में कोहराम मच गया. करीब चार साल पहले खेड़ा राठौर के नंदगवां के रहने वाले सुरजीत (26) की शादी निबोहरा के नंदपुरा की रहने वाली राधा के साथ हुई थी. दोनों का दो साल का एक बेटा कार्तिक है.
एक ही फंदे पर मिले दाेनों के शव
शुक्रवार की सुबह परिजन सबमर्सिबल चालू करने के लिए घर में घुसे तो बरामदे में दोनों एक ही रस्सी के दो सिरों पर बने फंदे पर लटके मिले. जबकि बेटा कार्तिक बिस्तर पर सो रहा था. आनन फानन में परिजनों ने दोनों को फंदे से उतारा और इलाज के लिए जैतपुर लेकर पहुंचे. वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – 3 बच्चों को मारने वाली मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खबर पढ़ मुंह को आ जाएगा कलेजा
पति-पत्नी में हमेशा होता था विवाद
सुरजीत के पिता पास ही दूसरे मकान में पत्नी मालती देवी, पुत्र अरजीत, धर्मेंद्र, आयुष के साथ रहते हैं. घरवालों ने बताया कि सुरजीत की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी. सुरजीत अक्सर तनाव में रहता था. सुरजीत गाड़ी चालक है. वह समय-समय पर बाहर चला जाता था. इस वजह से हमेशा पति-पत्नी में विवाद होता रहता था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक