Begusarai Couple Suicide: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव वार्ड नंबर-6 में एक नवविवाहित दंपति ने आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब 6 महीने पहले प्रेम विवाह किया था, जो अंतरजातीय था।
बेड पर पड़ी थी पत्नी, फंदे से लटका मिला पति
परिजनों के मुताबिक, घर में सब चीज ठीक-ठाक था। हादसे के समय घर में पति-पत्नी अकेले ही थे। घर के कुछ लोग बाहर डॉक्टर से बच्चे को दिखाने गए थे, जब बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर पहुंचे, तो अंदर से ताला लगा हुआ था। जब खिड़की से झांक कर देखा, तो शुभम कुमार फंदे से लटका हुआ था, जबकि पत्नी मुन्नी देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं
लाखो थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दंपति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, परिजनों में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें