बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पति-पत्नी की आपसी कहासुनी मौत का कारण बन गई. दंपत्ति में विवाद इतना बढ़ा कि जान पर बन आई. पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्तिथियो में जहरीला पदार्थ खा लिया है. जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- झांसी जिला जेल में 14 कैदी में मिले HIV संक्रमित, अधिकारियों में मचा हड़कंप

दरअसल पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत मवई गांव का है. जहां पति-पत्नी की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Prayagraj: मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब, संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बताया जा रहा है कि पहले पति-पत्नी की किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई. जिसके बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई. वहीं पत्नी के मौत कुछ देर बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी भी मौत हो गई. आपसी कहासुनी की वजह मौत का कारण बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बस में सवार छात्रा को सिरफिरे आशिक ने मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है. संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत से गांव में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…