हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे पुलिस और आबकारी विभाग के अभियान के बीच बीती रात भगवानपुरा थाना क्षेत्र में एक दंपती की शराब पीने से मौत हो गई। शराब पीने के बाद दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने (ओवर डोज) या शराब के जहरीली होने के कारण दोनों की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि ग्राम मदनी खुर्द में पति, पत्नी सुबह मृत अवस्था में मिले। परिजनों के मुताबिक दोनों शराब पीने के आदी थे। उन्हें आशंका है कि जहरीली शराब के सेवन से दोनों की मौत हुई होगी। दंपती गुजरात में मजदूरी करते थे। हाल ही में पंचायत चुनाव में मतदान के लिये गांव लौटे थे।
Read More: पंचायत चुनाव और जीत का दावाः कांग्रेस ने अपने समर्थित 75 फीसदी लोगों के जीतने का दावा किया, बीजेपी बोली- ये उनका भ्रम, 6 जुलाई को हो जाएगा दूर
मृतक रेमसिंग और उसकी पत्नी ममता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने रविवार को स्थानीय चिकित्सक से उपचार भी कराया था। स्थानीय चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर कर उपचार कराने की सलाह दी थी लेकिन दोनों जिला अस्पताल नहीं गए। बताया जाता है कि मृतक दंपती घर में देशी शराब के लगभग 9 खाली क्वार्टर (पौव्वा) भी बरामद हुये है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक