राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ताजा मामला सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा का है जहां व्यापारी पप्पू बारमोदी एवं उनकी पत्नी संजना बारमोदी दोनों गुजौरा रोड़ स्थित धुनधुनियां दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन करने गए थे, तभी समाने से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना लगते ही स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव भी घटनास्थल पहुंचे।

गढ़ाकोटा के अतिशय जैन तीर्थ क्षेत्र पटेरिया के मंदिर के निकट हुईं इस हृदय विदारक घटना की सूचना के बाद नगर में मातम पसर गया। घटना के बाद पुलिस के द्वारा डंपर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने घटना के बाद गढ़ाकोटा के पटेरिया स्थित अतिशय जैन तीर्थ के पास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर अतिशीघ्र बनाये जाने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृति न हो। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में घटना की जानकारी देते हुए दुःख व्यक्त किया है। जानकारी एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने दी।

मंत्रियों की स्पेशल क्लास: सुशासन से लेकर स्ट्रेस मैनेजमेंट तक सीखेंगे मोहन यादव कैबिनेट के मंत्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H