अमरोहा. हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू में लव मैरिज के तीन महीने बाद ही मजदूर मिंटू (22) और उसकी पत्नी हजरून (18) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के शव घर के कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
जानकारी के अनुसार रुखालू गांव में किसान खानचंद का परिवार रहता है. उनके परिवार में पत्नी नन्ही के अलावा तीन बेटे हैं. नन्ही और उनके तीनों बेटे हरियाणा में मजदूरी करते थे. जबकि खानचन्द गांव में रहकर खेती बाड़ी करते हैं. हरियाणा में उनके बेटे मिंटू की मुलाकात महाराजगंज जनपद के चटिया टोला गांव निवासी हजरून से हुई. जिसके बाद करीब तीन महीने पहले मिंटू हजरून को शादी करके अपने गांव ले आया. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि दोनों बहुत ही तालमेल के साथ रह रहे थे.
मंगलवार की सुबह खानचंद खेत पर गए थे. मिंटू और उसकी पत्नी हजरून घर पर थे. शाम करीब पांच बजे खानचंद खेत से लौटे तो मिंटू और उसकी पत्नी के शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़े हुए थे. मिंटू के मुंह से झाग आ रहे थे. हजरून सामान्य अवस्था में पड़ी हुई थी. दंपति को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर खानचंद के होश उड़ गए. उन्होंने शोर मचा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने गांव के चिकित्सक को मौके पर बुलाया. जिसने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक